)
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दर्द छलका… कहा ‘अब कोई रास्ता नहीं बचा!’
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पवन पर उन्हें अकेला छोड़ने, उनके माता-पिता का अपमान करने और उपेक्षा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पोस्ट में ज्योति का दर्द साफ झलक रहा है। इस खुलासे ने पवन सिंह के फैंस और पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री को हिला दिया है। वहीं दूसरी ओर, हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने भी पवन सिंह की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ विवादित हरकत करते दिख रहे हैं। ज्योति का यह पोस्ट और पवन का वायरल वीडियो, दोनों ही मिलकर सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छेड़ चुके हैं।