चीन पर क्यों फायर हो रहे Donald Trump ? क्या इस धमकी के आगे डर जाएंगे जिनपिंग

Share this Video

अब डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन को 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी गई है। ट्रंप ने चीन को 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है और कहा है कि अगर उसने अमेरिका को रेयर अर्थ मिनिरल्स और रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई प्रॉपर नहीं की तो उस पर 200% टैरिफ लगा देंगे। तो इस वीडियो में विश्लेषण करते हैं Trump की इस नई धमकी का और इसको लेकर चीन अमेरिका के व्यापारिक संबंध, टैरिफ और इत्यादि पर क्या असर पड़ेगा। इस मामले में ज्यादा जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई है।

Related Video