Explainer : मोदी के दोस्त पुतिन को 'पागल' क्यों बता गए Donald Trump ? । Russia Ukraine War
रूस और यूक्रेन में युद्धविराम करवाने की कोशिश में लगे ट्रंप की नाराजगी पुतिन को लेकर सामने आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार की जा रही बमबारी को गलत बताया गया। हालही में हुए एक घटनाक्रम में ट्रंप ने पुतिन को पागल व्यक्ति यानी अब्सोल्युटली क्रेजी बोला और साथ में भी बोला कि उन्हें अभी युद्ध रोकना चाहिए जिसमें हजारों व्यक्ति, बच्चे और संसाधन तबाह हो रहे हैं। तो इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते हैं और देखते हैं कि ट्रंप ने ऐसा क्यों बोला और अब रूस- यूक्रेन युद्ध में क्या डेवलपमेंट हो रहा है और इसका क्या भविष्य होगा, यह युद्ध कब खत्म होगा, कैसे खत्म होगा यह युद्ध।