
अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारी के खुलासों से दुनिया हैरान, पाकिस्तान की फजीहत सबसे ज्यादा
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने कई खुलासे किए। उन्होंने पाकिस्तान और उसके आतंकी गठजोड़ से लेकर भारत के साथ संबंधों तक पर खुलासे किए। बताया कि किस तरह से पूर्व में भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़ा था। इसी के साथ मुंबई हमले को लेकर भी जानकारी साझा की गई। बताया यह भी गया कि अगर पाकिस्तान भारत से कोई भी पारंपरिक युद्ध लड़ता है तो हार जाएगा।