)
Trump vs Musk : क्या है Epstein files ? क्या इसमें है डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम । Jeffrey Epstein
एलन मस्क ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी वजह से ट्रंप प्रशासन इसमें शामिल सूची जारी नहीं कर रहा है। जेफरी एपस्टीन जो एक बाल यौन अपराधी और तस्कर था उस पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने समेत कई आरोप लगे थे। उन पर शीर्ष राजनेताओं, व्यापारियों और मशहूर हस्तियों की यौन संतुष्टि के लिए नाबालिगों की तस्करी करने के भी आरोप थे। यही नहीं दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि एपस्टीन ने उन्हें अपने निजी कैरिबियन द्वीप और न्यू मैक्सिको, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क के घरों में अपने-अपने हाई प्रोफाइल मेहमानों को यौन सेवाएं प्रदान करने को मजबूर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच गहमागहमी खुलकर सामने आई है। ट्रंप की ओर से दावा किया गया कि प्रशासन ने इलेक्ट्रिक व्हिकल खरीदने के कानून में कटौती की बात की जिसके बाद से मस्क को परेशानी होने लगी। मैं उनसे बहुत निराश हूं। जिसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप पर पलटवार किया। मस्क ने ट्रंप को खूब खरीखोटी सुनाई और एहसान फरामोश तक कह डाला। दावा किया कि ट्रंप मेरी ही वजह से चुनाव जीते अगर मैं नहीं होता तो ट्रंप की हार निश्चित थी।