पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका का मर्डर, घर के बाहर सिर में मारी गोली-बेटे को भी ऐसे मारा था

Gaurav Shukla | Published :
Share this Video

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है, एसएसपी और डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर। गोपाल खेमका मगध हॉस्पिटल के मालिक थे और भाजपा विचारधारा से जुड़े माने जाते थे। छह साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली में गोली मारकर हत्या हुई थी। उस केस में एक आरोपी को पकड़ भी लिया गया था लेकिन फिर उसकी भी हत्या कर दी गई, और मामला वहीं दब गया। कल रात की इस घटना से पूरे पटना में व्यापारियों और आम जनता में बेहद आक्रोश है

Related Video