)
Donald Trump: दो हफ्तों में ट्रंप का बड़ा दांव... रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या होगा अगला कदम?
वॉशिंगटन डीसी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने कहा कि "दो हफ्तों में दुनिया को पता चल जाएगा कि मैं किस दिशा में कदम उठाऊंगा।" ट्रंप ने इशारा किया कि वे या तो बड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे, टैरिफ बढ़ाएंगे या फिर कुछ भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बैठक नहीं होती तो वजह भी सामने आ जाएगी। साथ ही ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को उन्होंने रोका था। अब देखना होगा कि दो हफ्तों बाद ट्रंप कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं।