'अल्लाह केप्ट मी अलाइव', शेख हसीना ने एक बार फिर जाहिर की दिल की बात

Share this Video

विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में ही एक सोशल मीडिया संबोधन में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जो इन दोनों भारत में रह रही हैं, अपने सपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने विस्तार से अपने भविष्य के प्लान, यूनुस पर,बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर, खुलकर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उनको किसी विशेष कारण से जिंदा बचाया हुआ है वह बांग्लादेश वापस लौटेंगे और जो उनके साथ, और उनके समर्थकों के साथ नाइंसाफी हुई है उसका बदला लेंगी

Related Video