)
Bihar Election: 'नहीं ठगा जाएगा बिहार का युवा' Prashant Kishor ने खोल दी Nitish Kumar की पोल पट्टी
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बेरोज़गारी के मुद्दे पर निशाना साधा, कहा माताएं रोज़गार चाहती हैं, आयोग नहीं। इसी के साथ उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन पर भी सवाल उठाए। उनके द्वारा मांग की गई कि पुरानी वोटर लिस्ट को ही इस चुनाव में भी माना जाए।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर रोज़गार के मुद्दे पर हमला बोला। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'बिहार की मां अपने बेटों के लिए आयोग नहीं, रोज़गार चाहती हैं। नीतीश कुमार ने बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन आज तक एक रुपया तक किसी को नहीं मिला। इस आयोग में नीतीश कुमार के चाटुकार मंत्री अपने परिवारजनों की नौकरी लगवाएंगे।' इसी के साथ उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव इसी वोटर लिस्ट पर हुआ था। लिहाजा इसी वोटर लिस्ट को माना जाना चाहिए। फिर से रिवीजन का मतलब है कि जो लोग बाहर रहते हैं उन सब का नाम लिस्ट से कट जाएगा।