)
PM Modi China Visit: Putin के साथ द्विपक्षीय बैठक में क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार, 1 सितंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर मुश्किल समय में भारत और रूस हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। जानिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने किन-किन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए किए जा रहे हाल के प्रयास स्वागत योग्य हैं और उम्मीद है कि सभी पक्ष मिलकर आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म किया जाए और शांति स्थापित हो, क्योंकि यह पूरी मानवता के लिए जरूरी है।