बलूच से ट्रेन तो छुड़ा लिया अब पाकिस्तान के लिए सबसे बुरी खबर क्या...? Defence Expert Hemant Mahajan
पाकिस्तान में बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया, पाक सरकार ने 33 बीएलए लड़ाकों को मारने और सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा किया। बीएलए ने 150 बंधकों का दावा किया। डिफेन्स एक्सपर्ट हेमन्त महाजन ने अब पाकिस्तान की स्तिथि पर बात की। देखिये उन्होंने क्या कहा।