)
Pahalgam Terrorist Attack: क्या भारत के लिए है ये एक बड़ा ट्रैप?
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि अगर हम पिछले दो-तीन सालों की घटनाक्रम पर नजर डालेंगे तो इस समय जिस तरह से पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना बुरी तरह से आलोकप्रिय हो गई है, आंतरिक सुरक्षा उसे बन नहीं रही है, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी अटैक कर रही है, TTP अटैक कर रही है, हाल में ही बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक में 200 से अधिक पाकिस्तान सेना के लोग मारे गए हैं, इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान सेना के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं. तो क्या ऐसा तो नहीं है कि डेसपरेट होकर पाकिस्तान सेना जानबूझकर भारत से एक स्मॉल स्केल युद्ध करना चाहती है जिससे जनता का ध्यान पाकिस्तान की समस्याओं से हट जाए और वह वापस सेना का समर्थन करने लगे और ये कहीं भारत के खिलाफ कोई ट्रैप तो नहीं है