भारत से दूरी, इलाज के लिए चीन का रुख करेगा बांग्लादेश? जानें वजहभारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच, बांग्लादेश अब इलाज के लिए चीन पर निर्भर होगा। बांग्लादेशी मरीजों का पहला समूह मार्च में चीन में इलाज करवाएगा। पहले बांग्लादेशी मरीज कोलकाता जाते थे, लेकिन अब चीन के अस्पतालों में इलाज की तैयारी हो रही है।