170 पाकिस्तानियों को खाड़ी के देशों ने निकाला, किसी ने की ड्रग्स तस्करी, कोई मांग रहा था भीखपिछले 48 घंटों में खाड़ी देशों से 170 पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया है, जिनमें से 24 को कराची एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। इन पर ड्रग्स तस्करी, अवैध प्रवास, और अन्य अपराधों के आरोप हैं।