सार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने जेलेंस्की को 'बिना चुनाव वाला तानाशाह' बताया और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। 

Donald Trump: यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने को लेकर अमेरिका और रूस के बीच हुई शांति वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच तनाव गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ज़ेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह बताया। इससे पहले जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया था कि वह यूक्रेन के बारे में काफी गलत इंफॉर्मेशन फैला रहा है। उन्होंने कहा था, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन कहना चाहूंगा कि वे गलत सूचनाओं की दुनिया में हैं।"

जेलेंस्की को बताया बिना चुनावों वाला तानाशाह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जेलेंस्की को "बिना चुनावों वाला तानाशाह" बताते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध अमेरिका के बिना कभी नहीं सुलझ सकता। ट्रंप ने लिखा, "सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से 350 बिलियन डॉलर खर्च करने की मांग की। वह भी एक ऐसे युद्ध में, जिसे कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था और जिसे जीता नहीं जा सकता था। लेकिन यह युद्ध बिना अमेरिका और ट्रंप के कभी खत्म नहीं होगा।"

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में आजादी की आहट: JUI चीफ फजलुर रहमान ने दी बड़ी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप पर निशाना साधते हुए कही ये बात

उन्होंने यूरोप पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका ने यूरोप से 200 बिलियन डॉलर ज्यादा खर्च किए हैं, जबकि इसका सीधा असर यूरोप पर ही पड़ता है। ट्रंप ने सवाल उठाया कि जो बाइडन ने यूरोप से बराबरी का योगदान क्यों नहीं मांगा, जबकि यह युद्ध अमेरिका के मुकाबले यूरोप के लिए अधिक महत्वपूर्ण है

ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ट्रंप ने जेलेंस्की पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया कि "जेलेंस्की ने खुद माना है कि अमेरिका से भेजे गए पैसों का आधा हिस्सा गायब हो गया।" उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की चुनाव कराने से इनकार कर रहे हैं और बिना चुनाव के ही सत्ता में बने रहना चाहते हैं।उन्होंने दो टूक कहा, "बेहतर होगा कि जेलेंस्की जल्दी से आगे बढ़ें, नहीं तो उनके पास कोई देश नहीं बचेगा। हम रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं, और यह कुछ ऐसा है, जो सिर्फ ट्रंप प्रशासन ही कर सकता है।"