जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक, 2022 में लास वेगास में की थी शादीजेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने आधिकारिक तौर पर अपने तलाक की शर्तों को 6 जनवरी को तय कर लिया है, जिसके बाद लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट ने शुक्रवार, 21 फरवरी को दोनों के विवाह को भंग घोषित कर दिया और उन्हें कानूनी रूप से एकल घोषित कर दिया।