सार

एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों से साप्ताहिक कामकाज की रिपोर्ट मांगी है। धमकी दी है कि रिपोर्ट न देने पर नौकरी से निकाल दिया जाएगा। 

Elon Musk threatened US federal employees: अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि फेडरल गवर्नमेंट के कर्मचारी अपने काम की सप्ताहिक रिपोर्ट दें। ऐसा नहीं करने पर नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख हैं। मस्क ने शनिवार को धमकी दी कि यदि कोई संघीय कर्मचारी यह नहीं बताता है कि उसने पिछले सप्ताह क्या काम किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

मस्क ने X पर पोस्ट किया, "सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा। इसमें पूछा जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया। जवाब न देने पर त्यागपत्र माना जाएगा।"

 

 

संघीय एजेंसियों के कर्मचारियों को ईमेल भेज मांगा रिपोर्ट

इसके बाद शनिवार शाम तक प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग, राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र और अन्य संघीय एजेंसियों के कर्मचारियों को ईमेल भेजे गए। इसमें पूछा गया "आपने पिछले सप्ताह क्या किया?"

कर्मचारियों से कहा गया है कि वे ईमेल का जवाब 5 प्वाइंट में दें। संक्षेप में बताएं कि पिछले सप्ताह क्या काम किया। इसकी कॉपी अपने मैनेजर को भी भेजें। ईमेल का जवाब सोमवार रात 11:59 बजे तक देना है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अगर संघीय कर्मचारी जवाब नहीं देते हैं तो मस्क के पास उन्हें नौकरी से निकालने का क्या कानूनी आधार है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने यूक्रेन को दी धमकी, खनीज नहीं दिए तो बंद कर देंगे इंटरनेट

कर्मचारियों के संघ ने एलन मस्क की धमकी का किया विरोध

कर्मचारियों के संघ ने एलन मस्क की धमकी का विरोध किया है। संघीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ AFGE ने कहा कि वह किसी भी "अवैध बर्खास्तगी" को चुनौती देगा। AFGE के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवरेट केली ने कहा, "एक बार फिर, एलन मस्क और ट्रंप प्रशासन ने संघीय कर्मचारियों और अमेरिकी लोगों को उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाओं के प्रति अपना घोर तिरस्कार दिखाया है।"

यह भी पढ़ें- अमेरिकी गुप्त अंतरिक्ष विमान X-37B की तस्वीर आई सामने, जानें क्या है यह, क्या है काम