₹1 प्रति एकड़ में अमेरिका ने खरीदा सबसे बड़ा राज्य, किससे हुई ये दिलचस्प डीलअमेरिका ने 1867 में रूस से अलास्का को मात्र 72 लाख डॉलर में खरीदा था, जो आज के हिसाब से लगभग 1 रुपये प्रति एकड़ पड़ता है। सोने, हीरे और तेल से भरपूर अलास्का, अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है।