मिथिला का महाकुंभः नेपाल में 15 दिन तक चलेगी परिक्रमा, पुजारी ने क्या बताया
मां जानकी के पीहर मिथिला से आ रही ये झलकियां हैं, जहां इस समय माध्यमिक परिक्रमा जारी है. इसे 'मिथिला का महाकुंभ' (Maha Kumbh of Mithila) भी कहा जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और परिक्रमा करते हैं. नेपाल (Nepal) के कचुरीधाम से मिथिला की पारंपरिक मध्यमा परिक्रमा प्रारंभ होती है और पूरे 15 दिनों तक चलती है. ‘मिथिला के महाकुंभ’ के साथ-साथ श्रद्धालु होली के आनंद में भी झूमते दिखे.