)
'ईरान को अब समझ आ गया होगा कि... !'अमेरिकी स्ट्राइक पर क्या बोले प्रफुल बख्शी ?
ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमलों पर बोलते हुए रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने कहा, "ईरान अब समझ गया है कि अमेरिका गंभीर है। एक बार जब अमेरिका को अपना शिकार मिल जाएगा, जैसा कि उसने इराक में किया, तो शिकार चाहे कितना भी दोषी क्यों न हो, शिकारी वही करेगा जो वह करता है; राष्ट्रपति ट्रंप ऐसा करते रहेंगे... यह ईरान और उसके समर्थकों, जैसे चीन और रूस के लिए एक चेतावनी है..."