'ईरान को अब समझ आ गया होगा कि... !'अमेरिकी स्ट्राइक पर क्या बोले प्रफुल बख्शी ?

Gaurav Shukla | Published :
Share this Video

ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमलों पर बोलते हुए रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने कहा, "ईरान अब समझ गया है कि अमेरिका गंभीर है। एक बार जब अमेरिका को अपना शिकार मिल जाएगा, जैसा कि उसने इराक में किया, तो शिकार चाहे कितना भी दोषी क्यों न हो, शिकारी वही करेगा जो वह करता है; राष्ट्रपति ट्रंप ऐसा करते रहेंगे... यह ईरान और उसके समर्थकों, जैसे चीन और रूस के लिए एक चेतावनी है..."

Related Video