'गर्व की बात है' Mauritius के Port Louis में PM Modi को देखने के लिए उत्साहित दिखे भारतीय प्रवासी
Mauritius के Port Louis में PM Modi को देखने के लिए भारतीय प्रवासी कुछ इस उत्साहित दिखे। इस दौरान कई लोग पेंटिंग और स्केच बनाकर भी पहुंचे थे। सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा कई मायनों में बेहद खास होने वाली है।