'हॉलीवुड फिल्मों पर बैन', क्या ट्रंप को बड़ा झटका देगा चीन? जानें भारत को कैसे होगा फायदा
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में ही कुछ प्रभावी चाइनीस युटयुबर्स और ब्लॉगर्स ने चीन सरकार को बोला है कि हॉलीवुड की फिल्मों पर चीन में प्रदर्शन से बैन लगा दो क्योंकि हॉलीवुड की फिल्में चाइना से करोड़ों डॉलर कमाता हैं अगर यह वाकई होता है तो इसे भी एक बड़ा प्रभावि तरीका हो सकता है चीन द्वारा अमेरिका के टैरिफ का मुकाबला करने और उनके सॉफ्ट पावर को कम करने के लिए