)
Bangladesh Plane Crash: स्कूल पर गिरा एयरफोर्स का विमान, 19 की मौत | 164 घायल | ढाका दर्दनाक हादसा
ढाका | 22 जुलाई 2025: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बड़ा विमान हादसा। वायुसेना का F-7 BGI ट्रेनर जेट एक स्कूल पर गिर गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई — जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं। 164 लोग घायल, जिनमें 60 से अधिक को गंभीर जलन के कारण ICU में भर्ती किया गया है। हादसे के वक्त स्कूल में क्लास चल रही थी। कई बच्चों को हाथ ठेले और हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया। सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।