पाकिस्तान के 16 चैनल्स भारत में बैन! देखें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। भारत सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। गौर करने वाली बात है कि इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यू ज, जीओ न्यूज और अन्य बड़े नाम शामिल हैं। सरकार ने इन चैनलों पर भड़काऊ और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठे और भ्रामक प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है। इसके बाद ही इन तमाम चैनल्स पर बैन लगाया गया है। जिसके बाद यह सभी चैनल फिलहाल भारत में दिखना बंद हो गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी कई निर्णय देखने को मिल सकते हैं।