)
DRDO ने बनाया अत्याधुनिक Mounted Gun System , दुश्मनों की हो जाएगी बोलती बंद
भारत Defence Equipments के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम तेज़ी से बढ़ा रहा है। इसमें DRDO ने Gun mounted system को तैयार किया है जो दुश्मनों पर कहर बनकर टूटने को तैयार है। ये कोई आम तोप नहीं… ये भारत की आर्टिलरी क्रांति है! एक ऐसा ट्रक माउंटेड हैवी आर्टिलरी सिस्टम जो रेगिस्तान की रेत हो या पहाड़ की ऊंचाई – हर हालात में दुश्मन के लिए आफत बनेगा।