वीडियो: ट्रम्प ने 40 दिन में चौथी बार कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की। इससे पहले वे तीन बार और यह पेशकश कर चुके हैं।

Share this Video

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की। इससे पहले वे तीन बार और यह पेशकश कर चुके हैं। ट्रम्प ने कहा कि दो हफ्तों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है। इससे पहले फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच बैठक हुई थी। दोनों नेताओं ने कश्मीर मसले पर चर्चा की थी। ट्रम्प की मौजूदगी में मोदी ने मीडिया से कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दे द्विपक्षीय हैं। इसलिए अन्य किसी देश को इस मामले में कष्ट नहीं देना चाहते।

Related Video