)
Deoghar Accident: देवघर में भिड़ी खचाखच भरी बस और ट्रक, कांवड़ियों की मौत के बाद मची चीख पुकार
झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर का मामला सामने आया। इस दौरान कई कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा 29 जुलाई को हुआ। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल देखा गया। हादसे को लेकर दुमका जोन के IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया, "मोहनपुर से कांवड़ियों को लेकर आ रही एक बस की गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर जिला अस्पताल ले जाया गया है।"