अब किराये पर मिलेंगे कपड़े, स्वीडन की कंपनी ने शुरू की सुविधा

स्विडिस रिटेलर H&M ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान में अपनी भागीदारी कम करने के लिए किराये पर कपड़े देने का काम शुरू किया है।

| Updated : Dec 06 2019, 07:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

स्विडिस रिटेलर H&M ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान में अपनी भागीदारी कम करने के लिए किराये पर कपड़े देने का काम शुरू किया है। लगातार खराब हो रहे पर्यावरण में फैशन उद्योग का बड़ा हाथ है। स्टाइलिश कपड़ों को बनाने के  लिए कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल होता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है। जूतों के ब्रांड बनाना रिपब्लिक और  अरबन आउटफिटर्स ने इसी साल की शुरुआत में किराये पर जूते देने की सेवा शुरू कर दी है। H&M ने किराये पर कपड़े देने की सेवा अभी सिर्फ स्विडन की राजधानी में शुरू की है।  

Related Video