पाकिस्तान में ब्लास्ट, नाले में ढह गई बिल्डिंग... मलबे में दबे लोग, देखें कराची में हुए धमाके का Video

वीडियो डेस्क। पाकिस्तानी (Pakistan) शहर कराची (Karachi) शनिवार को धमाकों से दहल उठा। शहर की एक बिल्डिंग में हुए जोरदार ब्लास्ट (Blast) में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। काफी संख्या में लोग घायल हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। SHO जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 18 2021, 08:28 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। पाकिस्तानी (Pakistan) शहर कराची (Karachi) शनिवार को धमाकों से दहल उठा। शहर की एक बिल्डिंग में हुए जोरदार ब्लास्ट (Blast) में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। काफी संख्या में लोग घायल हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। SHO जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका कराची के शेरशाह इलाके के पराचा चौक के पास दोपहर 1.30 बजे हुआ। ब्लास्ट में एक निजी बैंक की बिल्डिंग ढह गई है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा नाले में समा गया। दूसरा ब्लास्ट रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ। हालांकि, दूसरे धमाके की क्षमता कम थी इसलिए अधिक नुकसान नहीं हुआ। धमाकों में बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कराची साउथ जोन के DIG शरजील खरल ने धमाके की वजह गैस लीक होने की आशंका जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि धमाके में ढहने वाले बैंक की इमारत गैरकानूनी तौर से बनाई गई थी। नाले की सफाई कराने के लिए कई बार बैंक को बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन बैंक ने बिल्डिंग खाली नहीं की थी।
 

Related Video