डिफेंस एक्सपर्ट Praful Bakshi ने समझाया Mock drills का असली मतलब, उड़ा दी पाकिस्तानी की धज्जियां
Praful Bakshi ने कहा कि मॉक ड्रिल को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह सिविलियन्स को प्रोटेक्ट करता है। सिविलियन्स का बचाव हो और उनकी प्रताड़ना कम हो इसको लेकर यह कदम उठाया जाता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए क्या किया जाएगा तमाम तरह की जानकारी दी जाती है। पब्लिक किस तरह से ब्लैक आउट करेगी, हमले में कैसे उन्हें बंकर में जाना है इन चीजों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।