50 साल पहले भाई-बहन को प्लाटिक में बांध फेंक आए थे मां-बाप, अब इन हालातों में हुई मुलाकात

वीडियो डेस्क। क्या आपने कभी सुना है कि 50 साल पहले कोई इंसान अपने पिरवार से बिछड़ गया हो और फिर उससे उसकी मुलाकात हुई हो। ये चमत्कार दो भाई बहनों के साथ हुआ है। जहां 50 साल 

| Updated : Jun 02 2020, 03:42 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। क्या आपने कभी सुना है कि 50 साल पहले कोई इंसान अपने पिरवार से बिछड़ गया हो और फिर उससे उसकी मुलाकात हुई हो। ये चमत्कार दो भाई बहनों के साथ हुआ है। जहां 50 साल पहले दोनों की मां एक कार में थैली में बंद कर छोड़ गई थी। भाई एक साल पहले अपना डीएनए टेस्ट कराया था। जिसके आधार पर बहन को ढूढा गया। भई डेविड बरमिंघम में रहते हैं और बहन हेलन डबलिंग में रहती हैं। दोनों एक टीवी शो के दौरान मिले जैसे ही दोनों ने एक दूसरे को देखा खुशी से झूम उठे। 

Related Video