लापरवाही का VIDEO- डेड बॉडी को नर्स ने लगाया इंजेक्शन, चढ़ा दी ड्रिप

डॉक्टर्स की लापरवाही का ताजा मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा से सामने आया है। यहां एक शख्स ने आत्महत्या करने के लिए जहर पी लिया।

Share this Video

ओडिशा: डॉक्टर्स को भगवान का रूप कहा जाता है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां इनकी लापरवाही के कारण या तो मरीज की मौत हो जाती है या कोई और कांड हो जाता है। 

डॉक्टर्स की लापरवाही का ताजा मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा से सामने आया है। यहां एक शख्स ने आत्महत्या करने के लिए जहर पी लिया। शख्स की पहचान जलिबाहल गांव में रहने वाले तीस साल के खेत्रामणि किसन के रूप में हुई। उसे तुरंत डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल लाया गया। 

एक घंटे के बाद शख्स की मौत हो गई। लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ नर्स वहां आई और उन्होंने डेड बॉडी को इंजेक्शन लगाया। साथ ही उसे ड्रिप भी चढ़ाई। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में परिजन नर्स से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं कि आखिर वो डेड बॉडी को इंजेक्शन क्यों लगा रहे हैं ? लापरवाही का ये वीडियो वायरल हो रहा है।


 

Related Video