हफ्तों से पोस्टमैन का पीछा कर रही है यह टर्की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह टर्की विस्कॉन्सिन के एक पोस्टमैन का कई हफ्तों से लगातार पीछा कर रही है। पोस्टमैन जब भी खत डालने के लिए आता है। टर्की उसके पीछे लग जाती है।

| Updated : Nov 21 2019, 08:06 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिंनों एक अजीबोगरीब टर्की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह टर्की विस्कॉन्सिन के एक पोस्टमैन का कई हफ्तों से लगातार पीछा कर रही है। पोस्टमैन जब भी खत डालने के लिए आता है। टर्की उसके पीछे लग जाती है। जब टर्क तेजी से चलता है टर्की दौड़ने लगती है और जब डाकिया लोगों को उनके खत दे रहा होता है तब ट्रक के पीछे ही खड़े होकर उसका इंतजार करती है। वुकेशा काउंटी में रहने वाली एक महिला ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह टर्की कई हफ्तों से ऐसा कर रही है।   

Related Video