तपती गर्मी में मालिक ने कार में छोड़ा कुत्ता, वो करते रहे शॉपिंग, मौत का इंतजार करता रहा बेजुबान

वीडियो डेस्क। गा़ड़ी के अंदर बैठे इस कुत्ते का ये वीडियो आपको झकझौर देगा। ये इंग्लैंड के शहर ओकहम का वीडियो है। जहां गाड़ी का मालिक अपने कुत्ते को गाडी़ के अंदर छोड़ कर चला गया। गाडी़ के सड़क 

| Updated : May 26 2020, 11:31 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। गा़ड़ी के अंदर बैठे इस कुत्ते का ये वीडियो आपको झकझौर देगा। ये इंग्लैंड के शहर ओकहम का वीडियो है। जहां गाड़ी का मालिक अपने कुत्ते को गाडी़ के अंदर छोड़ कर चला गया। गाडी़ के सड़क किनारे पार्क कर दिया। सूरज की तेज तपिश और इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन। और कार के अंदर बैठा ये कुत्ता गर्मी के वजह से बेहाल हो रहा था। जिसके बाद एक राह चलते व्यक्ति ने कुत्ते को गाड़ी से निकलकर उसकी मदद की। कुत्ते को पानी पिलाया।   

Related Video