बंदर के हाथ लगा लड़की का मोबाइल, बिना समय गंवाए उसने जमकर की शॉपिंग

वीडियो डेस्क। चीन के के जिंगसू प्रांत स्थित येंगचेंग चिड़ियाघर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां चिड़ियाघर के एक बंदर ने जू-कीपर के मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। येंगचेंग चिड़िया घर में लेव मेंगमेंग जू-कीपर के तौर पर काम करती हैं। ये लड़की बंदर के लिए खाने की व्यवस्था करने गई थी और मोबाइल वहीं भूल गई।  

| Updated : Nov 13 2019, 02:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चीन के के जिंगसू प्रांत स्थित येंगचेंग चिड़ियाघर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां चिड़ियाघर के एक बंदर ने जू-कीपर के मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। येंगचेंग चिड़िया घर में लेव मेंगमेंग जू-कीपर के तौर पर काम करती हैं। ये लड़की बंदर के लिए खाने की व्यवस्था करने गई थी और मोबाइल वहीं भूल गई।  बंदर ने मोबाइल उठाया और धड़ाधड़ बटन दबा दिए और मोबाइल छोड़कर वापस पेड़ पर चढ़ गया। जब जू-कीपर बंदरों को खाना देकर लौटीं तो उन्हें मोबाइल में कई नोटिफिकेशन दिखाई दिए। CCTV में जब देखा तो बंदर की करतूत सामने आई। 

Related Video