जन्म लेते ही बच्चे का चेहरा देख डर गये थे मां-बाप, आज अपनी आवाज को बनाई पहचान

हटके डेस्क: भगवान जब किसी चीज की रचना करता है तो उसे कई मायनों में खूबसूरत बनाता है। अगर किसी में कुछ कमी छोड़ता है, तो उसकी भरपाई का भी कोई तरीका निकाल लेता है। अब जरा फिलीपींस में रहने वाले 39 साल के इस शख्स को ही देख लीजिये। इसका नाम जिलाम सेमसन है। जन्म से ही इसका चेहरा एक बीमारी के कारण खराब हो गया था। बचपन से लेकर जवानी तक इसे चेहरे के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा। लेकिन इसने हार नहीं मानी। जिलाम ने अपनी मधुर आवाज से आज लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। उसने बताया कि वो गाना सिर्फ खुद को स्पेशल फील करवाने के लिए गाता है। सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की आवाज के दीवाने हो रहे हैं।

| Updated : May 29 2020, 01:16 PM
Share this Video

हटके डेस्क: भगवान जब किसी चीज की रचना करता है तो उसे कई मायनों में खूबसूरत बनाता है। अगर किसी में कुछ कमी छोड़ता है, तो उसकी भरपाई का भी कोई तरीका निकाल लेता है। अब जरा फिलीपींस में रहने वाले 39 साल के इस शख्स को ही देख लीजिये। इसका नाम जिलाम सेमसन है। जन्म से ही इसका चेहरा एक बीमारी के कारण खराब हो गया था। बचपन से लेकर जवानी तक इसे चेहरे के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा। लेकिन इसने हार नहीं मानी। जिलाम ने अपनी मधुर आवाज से आज लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। उसने बताया कि वो गाना सिर्फ खुद को स्पेशल फील करवाने के लिए गाता है। सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की आवाज के दीवाने हो रहे हैं।

कहीं दुकान लूटने पहुंचा दिव्यांग-कहीं दिखी अमानवीयता...ऐसे ही वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें...

हथियार से लैस हो व्हीलचेयर पर दुकान लूटने आया दिव्यांग

गर्मी ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, पेड़ पर मरकर चिपके हुए हैं पक्षी

दर्दनाक है वीडियो: हाथों में छाले...घर पहुंचने की आस, चिलचिलाती धूप और दो परिवारों का दर्द

एंबुलेंस का स्टाफ गश खाकर सड़क पर गिरा, 25 मिनट तक डॉक्टरों ने हाथ नहीं लगाया

बहुत ही खतरनाक है इस तरह का मास्क पहनना

Related Video