प्रेमिका की शादी में रोया प्रेमी

प्यार में सबसे बुरा वक्त वो होता है, जब दो जोड़े बिछड़ जाते हैं। लेकिन उससे भी बुरा होता है, अपने ही आंखों के सामने अपने प्यार को किसी और से शादी करते हुए देखना। इन दिनों ऐसा ही एक दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Share this Video

इंडोनेशिया: प्यार में सबसे बुरा वक्त वो होता है, जब दो जोड़े बिछड़ जाते हैं। लेकिन उससे भी बुरा होता है, अपने ही आंखों के सामने अपने प्यार को किसी और से शादी करते हुए देखना। इन दिनों ऐसा ही एक दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यहां रहने वाले असवार अनस और असनी 6 साल से रेलशनशिप में थे। लेकिन किसी कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि दो सितंबर को असनी की शादी किसी और के साथ हो गई। इस शादी में उसका प्रेमी भी शामिल हुआ। 

लेकिन जैसे ही उसने असनी को किसी और के साथ देखा, वो बुरी तरह रोने लगा। इसका वीडियो किसी ने फेसबुक पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया।  
 

Related Video