कोरोना के बीच इस देश पर हुआ अटैक, 20 लाख लोग मांग रहे जान की भीख

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है। 195 देशों में लोग करोना से लड़ रहे हैं लेकिन एक देश ऐसा हो जो कोरोना के साथ इजराइल के हमले भी सह रहा है।

| Updated : May 26 2020, 03:31 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है। 195 देशों में लोग करोना से लड़ रहे हैं लेकिन एक देश ऐसा हो जो कोरोना के साथ इजराइल के हमले भी सह रहा है।आम चुनाव खत्म होते ही इजरायली ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में जमकर बमबारी की है...इस इजरायली सेना के मुताबिक ये हमला हमास की ओर से इजरायल में दागे गए रॉकेट का जवाब था। हमले में कई लोग घायल हुए है। करीब 20 लाख लोग अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। 

Related Video