मर गई इंसानियत: बिस्तर पर बेबस पड़ा था मरीज, खाना खिलाने के बहाने घूसों से पीटता दिखा केयरटेकर

वीडियो डेस्क। ये तस्वीरें आपको विचलित कर देंगी। जहां एक केयर टेकर ने ही एक बुजुर्ग की मार मार कर हालत खराब कर दी। देखभाल करने के नाम पर ये युवक बुजुर्ग के मुंह पर पंच मार रहा है। इस युवक ने बुजुर्ग को इतना मारा कि मुंह से खून निकलने लगा। सोशल मीडिया पर जब ये 

| Updated : May 23 2020, 02:55 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। ये तस्वीरें आपको विचलित कर देंगी। जहां एक केयर टेकर ने ही एक बुजुर्ग की मार मार कर हालत खराब कर दी। देखभाल करने के नाम पर ये युवक बुजुर्ग के मुंह पर पंच मार रहा है। इस युवक ने बुजुर्ग को इतना मारा कि मुंह से खून निकलने लगा। सोशल मीडिया पर जब ये खबर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इस खबर को अमानवीय बताया। ये तस्वीरें मिशिगन नर्सिंग होम की हैं। पुलिस को जब इस युवक की हरकतों के बारे में पता चला तो पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related Video