यूपी की उम्मीद: सरकार से परेशान युवाओं ने कही ये बात, बीजेपी नेताओं की शिक्षा पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर दावे करने वाले राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को लेकर यूपी के युवाओं का क्या रुख है इस पर बात करने के लिए एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम कुछ युवाओं के बीच पहुंची। इस बीच युवाओं ने सरकार के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर दावे करने वाले राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को लेकर यूपी के युवाओं का क्या रुख है इस पर बात करने के लिए एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम कुछ युवाओं के बीच पहुंची। इस बीच युवाओं ने सरकार के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं युवाओं ने बीजेपी के दिग्गज व चर्चित नेताओं की शिक्षा पर भी कई सवाल खड़े किए। युवाओं ने अपने मुद्दे को लेकर कहा कि सरकार को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यूपी में इन व्यवस्थाओं की काफी कमी देखी गई है। इतना ही नहीं कुछ युवाओं ने कहा कि बीजेपी ने अपने 2017 में जारी किए हुए संकल्प पत्र में किए वादों को भी अभी तक पूरे तौर से पूरा नहीं किया है। कुछ युवाओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी सवाल उठाए।
यूपी की उम्मीद: काशी का चायवाला बोला- 'अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री', सरकार बनते ही मिलेगी नौकरी