यूपी की उम्मीद: CM योगी के रोजगार वाले दावों को युवा ने बताया 'हवा हवाई', कहा- सभी छात्र अखिलेश को देंगे वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच रोजगार और बेरोजगारी का मुद्दा सबसे ऊपर रहा। और एक तरफ इसी मुद्दे के सहारे उत्तर प्रदेश के युवा बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी इसी मुद्दे को उठाकर सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला। 

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच रोजगार और बेरोजगारी का मुद्दा सबसे ऊपर रहा। और एक तरफ इसी मुद्दे के सहारे उत्तर प्रदेश के युवा बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी इसी मुद्दे को उठाकर सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला। 10 मार्च को यूपी चुनाव के साथ होने वाले सीएम के नतीजे साफ हो जाएंगे। इसी के साथ यूपी का युवा इस बार मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहता है। यह जानने के लिए Asianet News हिंदी की टीम युवाओं के बीच पहुंची। इसी दौरान एक युवा पूरी तरह से अखिलेश यादव के समर्थन में दिखा। उस युवा ने यहां तक कहा कि योगी सरकार के रोजगार वाले दावे पूरी तरफ से हवा हवाई हो गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले उस छात्रा ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय के सभी अखिलेश यादव को वोट देंगे।
यूपी की उम्मीद: राह चलते मजदूर बोले- 'BJP को जिताना है, लॉकडाउन में दिया था राशन'

Related Video