यूपी की उम्मीद: धोनी को यूपी का CM बनाना चाहते हैं युवा खिलाड़ी, कहा-चुनाव में होती है मंदिर मस्जिद की बात

गोरखपुर के युवा खिलाड़ियों ने चुनाव के मुदृे पर बड़ी बात बोल दी, इनका कहना था कि बहुत हुआ मंदिर, मस्जिद अब महेन्द्र सिंह धोनी को सीएम बनाइए। खिलाड़ियों ने कहा कि खिलाड़ी जब गोल्ड जीत कर आता है, तब पीठ थपथपाने हर कोई आ जाता है। गोल्ड का श्रेय लेने के लिए होड़ लग जाती है। 

Share this Video

अनुराग पाण्डेय
गोरखपुर के युवा खिलाड़ियों ने चुनाव के मुदृे पर बड़ी बात बोल दी, इनका कहना था कि बहुत हुआ मंदिर, मस्जिद अब महेन्द्र सिंह धोनी को सीएम बनाइए। खिलाड़ियों ने कहा कि खिलाड़ी जब गोल्ड जीत कर आता है, तब पीठ थपथपाने हर कोई आ जाता है। गोल्ड का श्रेय लेने के लिए होड़ लग जाती है। जबकि एक खिलाड़ी का जीवन कठिन होता है, उसे सरल करने के लिए सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं रहता है। चुनाव भी होते हैं, तो मंदिर, मस्जिद की ही बात होती है। गोरखपुर से नरेन्द्र हिरवानी, उमेश यादव जैसे क्रिकेटर भारत के लिए खेले हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें अपना घर प्रदेश छोड़ना पड़ा, तब जाकर वो भारत टीम में सेलेक्ट हो पाए। इन खिलाड़ियों की तरह बहुत खिलाड़ी हैं, जो बाहर जाने का निर्णय नहीं ले पाते हैं। यहीं पर उनका टैलेंट दम तोड़ देता है। गोरखपुर के खिलाड़ियों का कहना है कि जब कोई खिलाड़ी देश या प्रदेश की कमान संभालेगा तब खिलाड़ियों के दर्द को वो अच्छे से समझेगा। इसलिए ये लोग चाहते हैं कि बिना चुनाव के ही एक बार महेन्द्र सिंह धोनी को सीएम मान लेना चाहिए। भारत देश बड़ा होते हुए भी खेल में छोटे—छोटे देशों से हार जाता है।

 

Related Video