योगी के दूसरी बार शपथ लेने तक उपवास पर बैठा युवक, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में हुआ भर्ती

गोंडा जिले के रहने वाले अंकित सिंह सीएम योगी के कार्यों से प्रभावित हैं। वह खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताते हैं। उनका कहना है कि वे चुनाव के दौरान अयोध्या में राम की पैढ़ी पर 11 दिनों तक जल उपवास पर रहे। जिसके बाद मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले 9 मार्च को वह गोरखपुर आ गए। 

| Updated : Mar 14 2022, 11:44 AM
Share this Video

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फैन लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। रविवार को गोरखपुर में योगी का एक ऐसा फैन मिला जिसकी बातें सुनकर हर कोई हैरान हो गया। गोरखपुर में उनका एक ऐसा फैन है, ​जो पिछले 5 दिनों से उपवास पर है।हालत बिगड़ने पर उसे प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  युवक का कहना है कि जबतक सीएम योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले लेंगे तबतक उसका उपवास जारी रहेगा।

गोंडा जिले के रहने वाले अंकित सिंह सीएम योगी के कार्यों से प्रभावित हैं। वह खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताते हैं। उनका कहना है कि वे चुनाव के दौरान अयोध्या में राम की पैढ़ी पर 11 दिनों तक जल उपवास पर रहे। जिसके बाद मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले 9 मार्च को वह गोरखपुर आ गए। 

9 मार्च से उपवास पर बैठा है युवक
यूनिवर्सिटी गेट के सामने पार्क में वह 9 मार्च से उपवास पर बैठ गया। अंकित का कहना है कि जबतक योगी शपथ नहीं लेते तबतक उसका उपवास जारी रहेगा। उसने कहा कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ कार्य किए हैं, उस तरह का कार्य कोई और सीएम नहीं कर सकता। 

बिना भेद भाव के हुआ कार्य
अंकित ने बताया कि योगी सरकार में बिना भेदभाव के कार्य हुआ, भर्तियां हुईं। उनके गांव में गरीब परिवार के दो बच्चों का नौकरी लग गया। इससे वे प्रभावित हुए। कहा कि हमें अच्छे व्यक्ति का सर्पोट करना चाहिए। ऐसे मुख्यमंत्री और देश के विकास के लिए मैं पूरा जीवन समर्पित कर दूंगा। अंकित ने कहा कि मैं उनका भक्त हो गया हूं। उनके नेतृत्व में प्रदेश इसी तरह विकास करता रहेगा।

Related Video