बकरा लेकर बरेली SSP ऑफिस पहुंचा युवक, हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी 

यूपी के बरेली में मंगलवार को एक व्यक्ति एक काले रंग के बकरे के साथ एसएसपी आफिस पहुंच गया और बकरे को दिखाते हुए एसएसपी से बोला- साहब, मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। बकरे के साथ व्यक्ति को आया देख पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 13 2022, 05:36 PM
Share this Video

बरेली: एसएसपी आफिस में मंगलवार को अजीब मामला सामने आया। एक व्यक्ति एक काले रंग के बकरे को लेकर एसएसपी आफिस पहुंचा और वहां पुलिस कर्मियों से कप्तान साहब से मुलाकात कराने की गुहार लगाने लगा।

बकरे के साथ व्यक्ति को आया देखकर पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने उस व्यक्ति की एसएसपी से मुलाकात कराई तो उसने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला गांव का रहने वाला बाबूराम मौर्य है। बाबू राम ने कहा कि यह जो बकरा वह अपने साथ लाया है, वह उसे धोखाधड़ी करके पांच हजार रुपये में बेंचा गया है। उसकी मांग है कि इस बकरे को वापस कराकर इसे बेंचने वालों पर कार्रवाई की जाए और उसके पांच हजलार रुपये उसको वापस दिलाए जाएं।

बाबूराम मौर्य के अनुसार, उसे टांडा इनायतुल्ला गांव के कल्लू और पोशाकी लाल ने यह बकरा पांच हजार में बेंचा। दोनों ने बेंचते हुए बाबूराम से कहा था कि यह बकरा उनका है। इस भरोसे पर उन्होंने इसे खरीद लिया, लेकिन अब बाबूराम को उनके गांव के ही किशन लाल ने बताया कि यह बकरा तो उनका है, जो उन्होंने बिजार बनाकर जंगल में छोड़ दिया था। इसे कल्लू और पोशाकी ने जंगल से पकड़ लिया और बाबूराम को बेंच दिया।

Related Video