1971 के India-Pak युद्ध में Bhuj की इन महिलाओं ने परिवार के खिलाफ जाकर दिया था अहम योगदान
सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गुजरात के भुज शहर की महिलाओं ने भी काफी अहम योगदान दिया। जिस दौर में महिलाओं को घर से निकलने पर मनाही थी उस दौरान भुज की इन महिलाओं ने होमगार्ड सर्विस ज्वाइन किया। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहर में ब्लैकआउट कराना हो या फिर घर-घर जाकर लोगों को सचेत करना हो या जागरूक या फिर अन्य प्रशासनिक कामकाज, इन महिलाओं ने देशहित में युद्ध के दौरान वो सभी काम किए।