रात में प्रेमिका से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी, लड़की के परिजनों ने युवक को कमरे में रस्सी से बांधकर रातभर पीट

अमेठी में एक प्रेमी को देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचना महंगा पड़ गया। लड़की के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर रस्सी से पहले हाथ-पैर जकड़ा फिर उस वक्त तक मारा जब तक उनका दिल नहीं भर गया।

| Updated : Mar 23 2022, 01:56 PM
Share this Video

अमेठी में एक प्रेमी को देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचना महंगा पड़ गया। लड़की के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर रस्सी से पहले हाथ-पैर जकड़ा फिर उस वक्त तक मारा जब तक उनका दिल नहीं भर गया। गनीमत यह रही कि सुबह इसकी भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस में सूचना किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार घटना अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार की है। जहां देर रात समरजीत नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर पहुंच गया। समरजीत के घर में आने की खबर जैसे ही लड़की के परिवारीजनों को लगी वैसे ही उन लोगो ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर रातभर कमरे में उसे पीटा। जब सुबह हुई तो पड़ोसियों को कुछ सुगबुगाहट लगी। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना किया।

पुलिस कर रही मामले में जांच
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के घर वालों के चंगुल से समरजीत को छुड़ाया। उसे गंभीर चोटें आई थी गंभीर अवस्था में पुलिस लेकर अस्पताल आई और इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान पीड़ित समरजीत ने मीडिया को बताया कि उसे चार लोगो ने मिलकर पीटा है। उसने यह भी बताया कि मैं पानी लाने जा रहा था तब उन लोगो ने सर पर डंडे से मारा। इससे मैं गिर गया तो कमरे में जाकर मारा जब बेहोश हो गया तब नहीं मारे। फिलहाल इस मामले में सीओ अमेठी अर्पित कपूर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Read More

Related Video