Manish Kashyap को PMCH में किसने बंधक बनाकर पीटा? जानें पूरा मामला
पटना के पीएमसीएच में सोमवार को एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जब यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप और अस्पताल में तैनात जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। मनीष कश्यप ने खुद सोशल मीडिया पर अस्पताल के बेड से अपनी तस्वीरें साझा कर दावा किया कि वे इलाज करा रहे हैं।