सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, गौशाला में 15 दिन तक सफाई करने की मिली अनोखी सजा

यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक किशोर को अनोखी सजा सुनाई गई है। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा सजा के तहत आरोपी किशोर को 15 दिन गौशाला में तथा 15 दिन गांव के सार्वजनिक स्थल पर सफाई करनी होगी। इस सजा की चर्चा पूरे इलाके में है किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

/ Updated: May 29 2022, 07:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बदायूं: यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक किशोर को अनोखी सजा सुनाई गई है। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा सजा के तहत आरोपी किशोर को 15 दिन गौशाला में तथा 15 दिन गांव के सार्वजनिक स्थल पर सफाई करनी होगी। इस सजा की चर्चा पूरे इलाके में है किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि किशोर के परिजनों का कहना है कि मोबाइल कहीं अन्य जगह चार्जिंग पर लगा हुआ था किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसा किया उनका बेटा बेकसूर है। 

पूरा मामला जिले के देहगवा ब्लॉक का है ! ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर कर दी थी। जिसके बाद उक्त मामले मैं उस पर मुकदमा दर्ज हो गया पुलिस की जांच पड़ताल में मोबाइल चलाने वाला एक किशोर निकला जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में मामला चला।  किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी किशोर को अनोखी सजा सुनाई जिसकी चर्चा चारों तरफ है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा की वह 15 दिन गांव की गौशाला में गायों की सेवा करेगा तथा 15 दिन सार्वजनिक स्थान पर सफाई करेगा किशोर गाय-भैंसों को चारा खिलाते हुए तथा सफाई करते हुए मिला। किशोर के पिता के मुताबिक उनके बेटे का मोबाइल किसी दूसरी जगह पर चार्जिंग पर लगा था। जहां से किसी ने वह मैसेज वायरल कर दिया जिसकी उसे सजा मिली। 

वही  पूरे मामले पर किशोर के वकील जवाहर सिंह यादव का कहना है कि कोर्ट का निर्णय बहुत ही अदभुत है जिससे बच्चे के अंदर सेवा भाव पैदा होगा उसे सुधरने को पर्याप्त अवसर दिया गया है वकील का कहना है कि बच्चे द्वारा मोबाइल पर कोई अभद्र पोस्ट पड़ गई थी जिसकी वजह से उसे यह सजा सुनाई गई लेकिन कोर्ट ने उसके बारे में जो फैसला सुनाया है वह काफी सराहनीय है।
 

Read more Articles on