युवक ने दुकानदार पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप, मामूली कहासुनी के बाद अचानक चलने लगे चाकू

हरदोई में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हो गए। दरअसल एक युवक ने मोबाइल गायब करने का आरोप लगाकर मोबाइल फोन दुकानदार की पिटाई की। जिसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

| Updated : Jun 26 2022, 01:16 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: यूपी के हरदोई में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हो गए। दरअसल एक युवक ने मोबाइल गायब करने का आरोप लगाकर मोबाइल फोन दुकानदार की पिटाई की। जिसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोनों पक्षों के आमने सामने आने के बाद दोनों पक्षों में फिर वाद विवाद और हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

दो पक्षों में बवाल और हंगामे की यह तस्वीरें हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी की है। दरअसल थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला अशराफ टोला के रहने वाले ऋषभ नाम के युवक का मोबाइल फोन गायब हो गया था। पुलिस के मुताबिक ऋषभ ने अपने मोबाइल फोन गायब करने का आरोप एक दुकानदार पर लगाया था। आज ऋषभ अपने 10-15 साथियों के साथ लखनऊ रोड पर रामनगर कॉलोनी में दुकानदार अजय की दुकान पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा। अजय को पिटता देखकर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे, वाद विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और चाकूबाजी हुई। इस दौरान एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लाया गया। जहां दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे के आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर विवाद और हंगामा हुआ। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने हंगामा करने वाले लोगों को मौके से खदेड़ा और दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Related Video