यूपी के लखीमपुर में गरजा योगी का बुलडोजर, जेल में बंद अपराधी की अवैध संपत्ति की गई ध्वस्त

यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढुआ में एक बार फिर 'बाबा' का बुलडोजर गरजता हुआ दिखाई दिया। जेल में बंद कुख्यात अपराधी की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने कार्रवाई कर 10 दुकानें ध्वस्त की है।

/ Updated: May 04 2022, 07:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढुआ में एक बार फिर 'बाबा' का बुलडोजर गरजता हुआ दिखाई दिया। जेल में बंद कुख्यात अपराधी की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने कार्रवाई कर 10 दुकानें ध्वस्त की है।
आपको बता दें निघासन कोतवाली क्षेत्र स्थित पढुआ मैं एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का बुलडोजर चला है। हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर का शातिर अपराधी मोहम्मद हनीफ ने कई दुकानों को गलत तरीके से अवैध कब्जा कर के निर्माण कराया था। वही मामले की जानकारी देते हुए निघासन एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि लखीमपुर जिला अधिकारी के निर्देशन पर आज निघासन के पढुआ गांव में हिस्ट्रीशीटर प्रधान हनीफ ने सरकारी जमीन पर अवैध धन अर्जित करके 10 दुकाने बनवाई थी। जिन दुकानों को ध्वस्त किया गया है और दुकानों को तोड़कर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया है। सरकारी जमीन को खाली कराया गया है, एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया गलत तरीके से करीब 1 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा करके दुकाने बनवाई थी। जिनको आज कब्जा मुक्त कराया गया है। इस मौके पर निघासन एसडीएम श्रद्धा सिंह निघासन पुलिस क्षेत्राधिकारी यस के जयसवाल निघासन कोतवाली प्रभारी चंद्रभान यादव सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।